अबू धाबी में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीद लिया, जिससे वे IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड मिशेल स्टार्क के नाम था, जिन्हें 2024 ऑक्शन में KKR ने 24.75 करोड़ में लिया था।
बोली की शुरुआत मुंबई इंडियंस से हुई, लेकिन जल्द ही राजस्थान रॉयल्स और फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इसमें दिलचस्पी दिखाई। अंत में KKR और CSK के बीच कड़ी टक्कर हुई, लेकिन CSK ने बोली छोड़ दी और ग्रीन KKR के हो गए।
खास बातें:
ग्रीन की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी, लेकिन उनकी ऑलराउंड क्षमता (ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और सीम बॉलिंग) ने फ्रैंचाइजियों को आकर्षित किया।
IPL के नए नियम के तहत मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी 18 करोड़ रुपये तक सीमित है। इससे ज्यादा की रकम BCCI को जाती है। इसलिए ग्रीन को वास्तव में 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे, बाकी राशि लीग के विकास में इस्तेमाल होगी।
KKR के पास सबसे बड़ा पर्स (64.3 करोड़) था, जिसकी वजह से वे इतनी बड़ी बोली लगा सके।
यह खरीदारी KKR की रणनीति को मजबूत बनाएगी, क्योंकि वे आAndre रसेल जैसे ऑलराउंडर की कमी महसूस कर रहे थे। ग्रीन की फिटनेस और बॉलिंग उपलब्धता ने उन्हें और आकर्षक बनाया।
IPL 2026 सीजन में ग्रीन से बड़ी उम्मीदें होंगी। क्या यह निवेश KKR को तीसरी ट्रॉफी दिलाएगा? देखते रहिए!

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know