अम्बेडकर नगर। प्रदेश के मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पूज्य पिता के निधन से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक छाया हुआ है। इस दुःख की घड़ी में जिला जौनपुर स्थित मंत्री के निवास पर संवेदना जताने पहुँचे लोगों का ताँता लगा हुआ है।
मंत्री के पिता के असामयिक निधन की खबर ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ा दी है। इस मुश्किल समय में परिवार के प्रति संवेदना और समर्थन प्रकट करने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से लेकर जिले के तमाम बड़े नेताओं ने मंत्री के आवास का रुख किया।
संवेदना प्रकट करने वालों में प्रदेश स्तर की प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ अम्बेडकर नगर जिले के भाजपा नेताओं ने भी अपनी एकजुटता का परिचय दिया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष रामकिशोर राजभर, जिला महामंत्री सुरेश कन्नौजिया, वरिष्ठ नेता संजीव मिश्र, विकास निषाद, अरुण मिश्र और जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित नेताओं और शोक संतप्त परिवार से जुड़े लोगों ने मृतक की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही, उन्होंने मंत्री गिरीश चंद्र यादव और उनके परिवार को इस अवर्णनीय दुःख की घड़ी में धैर्य और संबल देने की कामना की।
मंत्री के आवास पर गहन शोक का माहौल है, जहाँ लोगों का आना-जाना लगातार जारी है। इस दुःख की घड़ी में पूरा समाज और राजनीतिक मंडल मंत्री जी और उनके परिवार के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know