उतरौला बलरामपुर- समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नगर पालिका परिषद उतरौला के पूर्व प्रत्याशी व सपा विधान सभा प्रभारी एजाज मलिक ने उतरौला में नगर पालिका के द्वारा नगर क्षेत्र में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर एक सवाल खड़ा कर दिया हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा,कि अभियान भेदभाव पूर्ण तरीके से चलाया जा रहा है, और इसमेंकेवल गरीब व जरूरत मन्द जैसे ठेले-खोमचे,रेहड़ी- पटरी लगाने वालेदुकान दारों को ही निशाना बनाया जा रहा है।
सपा के पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी एजाज मलिक ने कहा,कि यदि वास्तव में अतिक्रमण हटाने की मंशा है, तो उतरौला चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ, कोतवाली उतरौला की बाउंड्री वॉल, पुराने अस्पताल के पास नाली पर बनी हुई दुकानें तथा अन्य कई सरकारीभवन जो अतिक्रमण की जद में आते हैं, उन्हें पहले हटाया जाना चाहिए। इसके बाद ही छोटे दुकानदारों पर कार्य वाही होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नगर पालि का प्रशासनप्रभावशाली लोगों और सरकारी भवनों पर कार्यवाही करने से बच रहा है, जबकि गरीब दुकान दारों पर ही सख्ती दिखाई जा रही है। सपा नेता ने यह भी कहा कि इस प्रकार की कार्य वाही से रोजगार पर निर्भर गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष पद पूर्व प्रत्याशी एजाज मलिक ने नगर पालिका से मांग की है, कि अति क्रमण हटाओ अभियान निष्पक्ष और समान रूप से चलाया जाए। साथ ही साथ जिन गरीब दुकानदारों को हटाया जा रहा है, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाए, ताकि वे सम्मान पूर्वक रूप से अपना रोजगार चला सकें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भेदभावपूर्ण कार्यवाही जारी रही तो समाज वादी पार्टी इसकाविरोध करेगी। इस मौके पर सपा के प्रदेश सचिव अंसार अहमद खां,सपा नगर अध्यक्ष शकील इदरीशी, मोहम्मद इज़ हार खां, पप्पू खां, शमीम खान उर्फ लम्बू वसीम खान के अलावा सपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know