औरैया // युवा कल्याण विभाग की ओर से जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के युवाओं को विधायक खेल स्पर्धा के जरिये प्रतिभा दिखाने का मंच दिया जाएगा, यह प्रतियोगिताएं 17 व 18 दिसंबर को बढि़न स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की जाएंगी शनिवार को इसे लेकर बिधूना SDM गरिमा सोनकिया की अध्यक्षता में बैठक भी की गई युवा कल्याण विभाग की ओर से अभी तक ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा था, अब इसे वृहद किया जा रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन विधानसभा स्तर पर किया जा रहा है खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों की उम्र के आधार पर तीन कैटेगरी सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक व बालिका वर्ग श्रेणी में निर्धारित की गई है। इसमें एथलेटिक्स, बॉलीवॉल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन के साथ साथ खो-खो खेलों का भी आयोजन दो दिवसीय प्रतियोगिता में किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know