उतरौला बलरामपुर- आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज तीसरे दिन भी बुलडोजर गरजता हुआ दिखाई पड़ा। यह अभियान पुष्पांजलि होटल से लेकर बस स्टेशन तक चलाया गया, जहां सड़क के दोनों किनारों पर किए गए अस्थायी व स्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इस कार्य वाही के दौरान कई दुकानदारों के द्वारा किए गए, अवैध निर्माण और कब्जे को हटाए गए, जिससे मुख्य मार्ग पर आवागमन सुचारु हो सका।अभियान की अगुवाई नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राज मणि वर्मा एवं नाय ब तहसीलदार अजीत सिंह ने की। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण नगर में लगा तार जाम की समस्या बनी रहती थी, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अभियान का उद्देश्य नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना है। उन्होंने नगर के अतिक्रमण कारियों से स्वंय हटाने की अपी ल की गई है, कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बा चौकीप्रभारी अनिल कुमार,उप निरी क्षक शालिनी सिंह के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। इस कार्यवाही के दौरान कहीं से भी कोई विरोध या अप्रिय स्थिति सामने नहीं आई।नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण कारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अभियान आगे भीचरण बद्ध तरीके से जारी रहेगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know