उतरौला बलरामपुर - तहसील में स्थित बार संघ भवन में बार संघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी की एक सम्पन्न हुई। बैठक में तहसील के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अधिवक्ताओं से चले आ रहे, गतिरोध को समाप्त करने की पहल उपजिलाधिकारी उतरौला अभय सिंह ने बार संघ अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर अधिवक्ता संघ मिल बैठकर इस समस्या का हल निकलने की बात पर यह निर्णय लिया गया कि बुधवार को अधि वक्ता संघ अध्यक्ष सहित अन्य अधिवक्ता तहसील सभागार में अपनी सम स्याओं को तहसील अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे।अधिवक्ताओं व अधिकारियों के बीच वार्ता होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा, बैठक में पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद यादव, पूर्व महामंत्री अमित कुमार श्रीवास्तव, पूर्व महामंत्री इजहारुल हसन, शकील अहमद शाह, मोहम्मद खलील खां, अशोक कुमार दूबे अजीत कुमार यादव, धर्मराज यादव, आशीष कुमार कसौधन दीपक कुमार गुप्ता, महेंन्द्र कुमार पांडेय, के अलावा तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know