उतरौला बलरामपुर - सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) सहयोगी भारतीय मजदूर किसान संगठन (राष्ट्रवादी) के जिला अध्यक्ष रवि ठाकुर व जिला उपाध्य क्ष रवि सिंह के नेतृत्व में चार सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी रेहरा बाजार  को सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से बताया, कि ग्राम पंचायत किशनपुर ग्रिन्ट के मजरा राम गढ़वा गांव के निवासी मुन्ना लाल के घर सेपिच रोड तक इण्टर लाकिंग कराने की मांग किया गया था,उस क्या कार्य हुआ। ग्राम किशुनपुर ग्रिन्ट के निवासी राम किशुन के घर के बगल इंडिया मार्का हैंडपम्प नल की रिपेयरिंग कराने की मांग किया गया था, उसको सही करायाजाएं ग्राम पंचायत नौवाकोल पंडित पुरवा के निवासी किशुन के घर और मन्दिर के बगल इंडिया मार्का नल काफी दिनों से ख़राब पड़ा हुआ है। उसको रिपेयरिंग करवा कर चालू कराया जाएं, ग्राम पंचायत रामगढ़वा के सरपंच डीह गांव में मैन रोड से लेकर गांव के पूरबडीह तक लग भग 200 मीटर आर सी सी सड़क का कार्य को करवाना अत्यन्त आव श्यक है। इस मौके पर तहसीलअध्यक्ष बछराज वर्मा, ब्लाक प्रभारी बडे़ लाल पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष छत्रपाल राज भर,ग्राम सभा अध्यक्ष राम नरेश यादव, श्याम बिहारी मोर्या,श्री चन्द, सिया राम मौर्या, राम सज्जन यादव, राम दास,परवेज आलम, राम अवतार,सलारू प्रसाद जायसवाल, इशहाक अली,सन्त राम यादव, ज्ञानमती के अलावा तमाम महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने