उतरौला बलरामपुर-कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के द्वारा संचालित रेन बसेरा जरूरतमंदों, यात्रियों और बे सहारा लोगों के लिए सहारा बनकर उभर रहा है। ठंड के इस कठिनसमय में नगर पालिका की यह पहल मानवता और जन कल्याण का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत हो रही है। नगर क्षेत्र में संचालि त यह नौ शैय्या वाला रैन बसेरा सुव्यवस्थित सुविधाओं से युक्त है। इसमें तीन शैय्या महिलाओं के लिए तथा छह शैय्या पुरुषों के लिए आरक्षित की गई हैं। ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरा परिसर में स्थाई रूप से अलाव की व्यवस्था भी की गई है, जिससे ठहरने वाले लोगों को राहत मिल सके। इसके अलावा महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालयों की भी सुवि धा उपलब्ध कराई गई है, जिससे स्वच्छताऔर सुरक्षा दोनों सुनिश्चित हो सकें। नगर पालिका परिषद की ओर से रैन बसेरा में 24 घंटे एक कर्मचारी की भी तैनाती की गई है, ताकि यहां ठहरने वाले यात्रियों और जरूरत मंदों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके, और आवश्यकसहायता समय पर भी मिल सके कर्मचारी के द्वारा रैन बसेरा की साफ-सफाई, अलाव की व्यवस्था और आने-जाने वाले लोगों का ध्यान रखा जा रहा है।बुधवार की रात्रि को इसका एक सका रात्मक उदाहरण देखने को मिला, जब दो पुरुष यात्री साधन न मिलने के कारण अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच सके। ठंड और रात के समय असहाय स्थिति में इन यात्रियों को नगर पालिका परिषद केद्वारा संचालित रैन बसेरा में आश्रय दिया गया। नगर पालिका की ओर से उन्हें गर्म और सुरक्षित वातावरण के साथ समुचित सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं, जिससे उन्होंने राहत की सांस ली।स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद उतरौला के द्वारा संचालित यह रैन बसेरा शीतलहर के दौरान न केवल यात्रियों बल्कि बेसहारा और जरूरत मंद लोगों के लिए भी वरदान साबित हो रहा है। नगर पालिका की इस पहल से यह सन्देश जाता है कि प्रशासन आमजन की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है और कठिन परिस्थिति यों में उनके साथ खड़ा है।नगर पालिका परिषद की यह व्यवस्था निस्संदे ह उसके अच्छे कार्यों और जनहितकारी सोच को दर्शाती है,जो ठंड के इस मौसम में समाज के कमजोर वर्गों के लिए सुरक्षा और सहारा को प्रदान कर रही है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know