जौनपुर, 11 दिसंबर 2025: उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जौनपुर जिले के समसपुर पनियरिया गांव पहुंचकर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, माननीय श्री गिरीश चंद्र यादव जी के स्वर्गीय पिताजी श्री सवधू यादव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हृदयस्पर्शी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा प्रदेश सरकार और संगठन उनके साथ खड़ा है। उन्होंने स्वर्गीय श्री सवधू यादव जी के सरल स्वभाव और पारिवारिक योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद मुख्यमंत्री जी ने राज्यमंत्री जी की माता जी से मुलाकात की, उनका कुशल-क्षेम जाना और उन्हें सांत्वना प्रदान की। मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील दौरे से क्षेत्र में गहरा प्रभाव पड़ा है। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव जी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री का यह दौरा उनके सहयोगियों के प्रति गहरी संवेदना और मानवीयता का प्रतीक है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने