उतरौला बलरामपुर- नगर में स्थित एच आर ए इण्टर कॉलेज, उतरौ ला के प्रांगण में मंगलवार को दो दिवसीय इण्टर हाउस गेम चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। जिसमें कक्षा यू के जी से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। खेल का उदघाटन विद्यालय के अध्यक्ष अब्दुर्रहमान सिद्दीकी के द्वारा फीता काट कर किया गया।
खेल शुरू होने से पहले अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से रूबरू होकर उनका नाम जाना,तथा भविष्य में क्या बनना चाहते हैं ये भी जानकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सर्व प्रथम खेल कक्षा 11 एवं 12 की छात्राओं के द्वारा 'म्यूजिकल चेयर' खेला गया। जिसमे से प्रत्येक हाउस से 3 प्रतिभागियों को अगले दिन फाइनल के लिए रोक लियागया। अगला खेल खो-खो का था, जिसमे पहला राउंड बीरबल साहनी तथा ए पी जे अब्दुल कलाम हाउस के बीच खेला गया। जिसमें बीरबल साहनी हॉउस ने अपनी जीता हासिल की। दूसरा राउंड विक्रम सारा भाई बनाम सतीश धवन के बीच खेला गया। जिसमें विक्रम सारा भाई ने हॉउस को जीता, इन दोनों का फाइनल अगले दिवस में खेला जाएगा। इसके बाद कक्षा यू के जी के द्वारा 'कलेक्ट दा बॉल इन बास्केट, कक्षा एक के द्वारा 'ब्लाइंड फोल्ड फीड दा बिस्किट' कक्षा 2 के द्वारा 'टच दा बॉल फर्स्ट' कक्षा 3 के द्वारा 'टेक दा बलून बिटवीन दा नीज़ एण्ड वाक' कक्षा 4 के द्वारा कलेक्ट दा बॉल फ्रॉम दा सर्किल कक्षा 5 के द्वारा 'होल्ड दा बलून विद बैक एण्ड रन' तथा कक्षा 6, 7 एवं 8 के द्वारा 200 मीटर रेस खेला गया। इन सभी खेलों के फाइनल का आयोजन अगले दिवस 24 दिसम्बर को किया जाएगा। अध्यक्ष ने व्यक्तव्य में बताया कि जिस प्रकार पढ़ना आवश्यक है उसीप्रकार खेल भी आवश्यक है। हमे पढने के साथ खेलो में भी रुचि लेनी चाहिए उन्होंने बोर्ड के बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें विदा किया।खेल के संचालक महताब आलम, और रेफरी अखलाक अहमद खान, इस मौके पर प्रदीप कुमार, रिया गुप्ता शेष राम साहू एवं रेनू गुप्ता के अलावा स्कूल के सभी अध्यापक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know