आज दिनांक 23 दिसंबर, 2025 भारतीय कृषि के महान चिंतक एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर आज राष्ट्रीय किसान दिवस के उपलक्ष्य में भा.कृ.अ.प.–केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम, मथुरा के केंद्रीय सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गीत से हुई । इसके पश्चात पुष्पगुच्छ भेंट कर माननीय अतिथियों का स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर श्री सोनपाल, निदेशक शोध संस्थान दीन दयाल धाम, फरह, मथुरा एवं भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों किसानों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों, पशुपालन में स्वच्छ प्रबंधन तथा आयवर्धन से जुड़ी नवीन जानकारियों से अवगत कराना रहा ।
किसान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ0 मनीष कुमार चेटली ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान का निरंतर प्रयास रहा है कि वैज्ञानिक अनुसंधान को सीधे किसानों तक पहुँचाया जाए, जिससे वे बकरी पालन एवं पशुपालन को लाभकारी उद्यम के रूप में अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकें ।
किसान दिवस के अवसर पर केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान के निदेशक महोदय ने अपने संबोधन में वी. बी. जी. राम जी योजना (विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)) के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कि वी. जी. राम जी योजना किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी ।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री सोनपाल ने कहा कि किसान दिवस जैसे आयोजनों के माध्यम से किसानों और वैज्ञानिकों के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है, जो कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। हमें विश्वास है कि यहां प्राप्त ज्ञान को किसान अपने व्यवहार में अपनाकर उत्पादन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे ।
इस अवसर पर डॉ. गोपाल दास, प्रधान वैज्ञानिक ने चौधरी चरण सिंह के विचारों को स्मरण करते हुए किसान दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और किसानों को राष्ट्र की आत्मा बताया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सोनपाल, संस्थान निदेशक डॉ मनीष कुमार चेटली, डॉ0 गोपाल दास, प्रधान वैज्ञानिक एवं डॉ0 अरविन्द कुमार, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा उपस्थित 125 किसानों को कम्बल का वितरण भी किया गया
.jpeg)

.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know