उतरौला बलरामपुर- कोतवाली क्षेत्र के इमिलिया बकसरिया निवासी अली अहमद उर्फ रोजना पुत्र फ़ज़ल अहमद ने 12 दिसंबर को प्रभारी निरीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि डाक्टर भारती हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर उतरौला में पत्नी नूरैन के गलत इलाज से उसकी मौत हो गई थी जबकि नवजात बच्ची ठीक है। हालांकि अस्पताल की रिपोर्ट और पैथालॉजी रिपोर्ट में मेरी पत्नी का दवा इलाज व आपरेशन सही तरीके से किया गया था।उसे गम्भीर अवस्था में रेफर कर दिया गया था। गोंडा ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। चूंकि पीड़ित प्रार्थी उस समय सदमे व चिन्ता में था। इसलिए भावनाओं में बहकर मैने प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया था। अब उसने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से कोई कार्रवाई न करने का अनुरोध किया है।उसका कहना है कि वह बिना किसी जोर दबाव के अपनी शिकायत वापस ले रहा है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know