बलरामपुर- जनहित एवं नगर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश पर नगर पालिका परिषद,बलरामपुर द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में नहरबालागंज सड़क पर बनी एक अवैध दुकान को नगर पालिका की टीम ने ध्वस्त कर दिया।
अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने,आमजन की सुविधा तथा नगर के समुचित विकास के लिए अवैध अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए सभी अवैध निर्माण हर हाल में हटाए जाएंगे।
अधिशासी अधिकारी ने यह भी बताया कि इस अभियान में नगर पालिका को आम जनमानस का सहयोग लगातार मिल रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के आग्रह पर अनेक लोगों ने स्वयं आगे बढ़कर अपने अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए हैं,जो प्रशासन और जनता के बीच सकारात्मक समन्वय का उदाहरण है।
नगर पालिका प्रशासन ने पुनः अपील की है कि जिन लोगों ने अब तक स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया है,वे निर्धारित समय के भीतर स्वयं हटा लें,अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं,बल्कि नगर को स्वच्छ, सुगम और सुरक्षित बनाना है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know