औरैया // मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के चलते देर रात से कोहरा बढ़ गया सोमवार की सुबह होते ही सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा इससे वाहन धीमी गति से चलते दिखे दृश्यता कम रहने से लोगों को गाड़ियों की लाइट जलाकर निकलना पड़ा कुछ समय बाद सूर्य दिखाई दिया मगर कोहरे की धुंध पूरी तरह नहीं छंटी दिनभर आसमान में हल्की धुंध बनी रही इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई सुबह का आलम ऐसा रहा कि पास की वस्तुएं भी स्पष्ट नहीं दिख रही थीं कोहरे और धुंध के कारण यातायात की रफ्तार घट गई अधिकतम तापमान जहां 24 डिग्री रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी कोहरे का प्रभाव दिखा दिन में धूप कमजोर रहने से तापमान में अपेक्षित बढ़ोतरी नहीं हो सकी कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. रामपलट ने बताया कि कोहरा अब लगातार बढ़ता रहेगा दिन में सर्द हवाओं की रफ्तार भी धीरे धीरे तेज होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know