भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की आधिकारिक घोषणा कार्यक्रम

नवनिर्वाचित अध्यक्ष के चुनाव के साथ संगठन पर्व का
दायित्व अपनी पूर्णाहुति की ओर अग्रसर हो चुका : मुख्यमंत्री

श्री पंकज चौधरी को उ0प्र0 में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद
प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप सरकार और संगठन नई गति से आगे बढ़ेंगे

हम सभी ने विगत 11 वर्षों में बदलते हुए भारत को देखा, भारत नेतृत्वकर्ता की भूमिका में वैश्विक संतुलन का कार्य कर रहा
तथा बिना रुके, बिना डिगे और बिना झुके अपनी यात्रा आगे बढ़ा रहा

डबल इंजन सरकार प्रदेश में विगत साढ़े आठ वर्षों में जो परिवर्तन करने में सफल हुई है,
वह प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन तथा कार्यकर्ताओं की मेहनत व परिश्रम का परिणाम

विगत साढे़ आठ वर्षों में प्रदेश में लगभग पौने नौ लाख युवाओं को बिना किसी भेदभाव के सरकारी नौकरी प्राप्त हुई

प्रदेश में 15 लाख करोड़ रु0 से अधिक निवेश परियोजनाएं जमीनी धरातल पर उतरीं  तथा 06 लाख करोड़ रु0 से अधिक की परियोजनाएं ग्राउण्ड ब्रेकिंग हेतु तैयार

प्रदेश में निर्मित उत्पादों की शोकेसिंग के लिए ग्रेटर नोएडा में यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाता,
इस वर्ष इसमें लगभग 11,000 करोड़ रु0 के प्रोडक्ट की बुकिंग दुनिया के बाजारों के लिए हुई

प्रधानमंत्री जी और केन्द्रीय नेतृत्व के सहयोग तथा डबल इंजन सरकार की सामर्थ्य
के बल पर प्रदेश में उत्सव व पर्व आनन्दपूर्ण वातावरण में मनाए जा रहे

अयोध्या में प्रभु श्रीराम का दुनिया का सबसे भव्य मन्दिर बन गया, यह भारत
की विरासत को गौरव के साथ दुनिया में आगे बढ़ाने की अभिव्यक्ति का प्रतीक

आगामी 25 दिसम्बर को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का प्रधानमंत्री जी
द्वारा उद्घाटन किया जायेगा, इस कार्यक्रम के साथ हमें जुड़ना

आम जनमानस को विश्वास कि सरकार जो करेगी, वह अच्छा करेगी

लखनऊ : 14 दिसम्बर, 2025 :ः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि श्री पंकज चौधरी जैसे अनुभवी कार्यकर्ता को उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप सरकार और संगठन नई गति से आगे बढ़ेंगे। आज नवनिर्वाचित अध्यक्ष के चुनाव के साथ संगठन पर्व का दायित्व अपनी पूर्णाहुति की ओर अग्रसर हो चुका है। हमारे समक्ष नए दायित्व व नई चुनौतियां हैं। विगत साढ़े तीन वर्षों के दौरान श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन में अनेक कार्यक्रमों को गति देने का कार्य किया है। उनके मार्गदर्शन में प्रदेश विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ा।
  मुख्यमंत्री जी आज यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की आधिकारिक घोषणा कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि विगत 11 वर्ष से अधिक समय से नए भारत को दुनिया के सबसे यशस्वी नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी का प्रधानमंत्री के रूप में नेतृत्व और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। हम सभी ने विगत 11 वर्षों में बदलते हुए भारत को देखा है। प्रत्येक व्यक्ति एक नए भारत का दर्शन कर रहा है। भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है। भारत नेतृत्वकर्ता की भूमिका में वैश्विक संतुलन का कार्य कर रहा है तथा बिना रुके, बिना डिगे और बिना झुके अपनी यात्रा आगे बढ़ा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डबल इंजन सरकार प्रदेश में विगत साढ़े आठ वर्षों में जो परिवर्तन करने में सफल हुई है, वह प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन तथा कार्यकर्ताओं की मेहनत व परिश्रम का परिणाम है। उत्तर प्रदेश के परसेप्शन में बदलाव आया है। हमने प्रदेश को बीमारू राज्य के दर्जे से मुक्त कर रिवेन्यू सरप्लस स्टेट के रूप में स्थापित किया है। आज प्रदेश दंगा, माफिया और अपराध मुक्त है। उत्तर प्रदेश टूरिज्म व निवेश के क्षेत्र में देश के बेहतरीन राज्यों में है। विगत साढे़ आठ वर्षों में प्रदेश में लगभग पौने नौ लाख युवाओं को बिना किसी भेदभाव के सरकारी नौकरी प्राप्त हुई है। निवेश, सुरक्षा और कानून के राज में डेढ़ करोड़ से अधिक युवाओं को परम्परागत उद्यमों में नौकरी व रोजगार के साथ जोड़ने का कार्य हुआ है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश परियोजनाएं जमीनी धरातल पर उतरी हैं तथा 06 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं ग्राउण्ड ब्रेकिंग हेतु तैयार हैं। ओ0डी0ओ0पी0 के सन्दर्भ में लखनऊ में पैकेजिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना के बाद इसके सत्र की शुरुआत हो गई है। प्रदेश सरकार उद्यमियों के उत्पादों की शोकेसिंग करने तथा उन्हें दुनिया के बाजार में पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश में प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा प्रदेश में निर्मित उत्पादों की शोकेसिंग के लिए ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष प्रधानमंत्री जी ने इसका उद्घाटन तथा केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग श्री पीयूष गोयल जी ने इसका समापन किया। इसमें लगभग 11,000 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट की बुकिंग दुनिया के बाजारों के लिए हुई है। इससे प्रदेश के व्यापारियों और उद्यमियों को अत्यधिक लाभ प्राप्त हुआ। यह कार्य तब सम्भव हो पाया, जब प्रदेश में राजनीतिक स्थिरता व सुरक्षा का बेहतर वातावरण था।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी और केन्द्रीय नेतृत्व के सहयोग तथा डबल इंजन सरकार की सामर्थ्य के बल पर प्रदेश में उत्सव व पर्व आनन्दपूर्ण वातावरण में मनाए जा रहे हैं। वर्ष 2017 से पूर्व कोई नहीं सोचता था कि अयोध्या में श्रीरामलला का भव्य मन्दिर बनेगा और अयोध्या दुनिया की सुन्दरतम नगरी बनेगी। आज कोई भी अयोध्या और श्रीराम भक्तों पर उंगली नहीं उठा सकता। वर्ष 2017 से पहले जब भी भाजपा या विचार परिवार का कोई सदस्य नारा लगाता था कि ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’ तो कोई विश्वास नहीं करता था। लेकिन आज सभी प्रश्नों पर विराम लग चुका है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का दुनिया का सबसे भव्य मन्दिर बन गया है। प्रधानमंत्री जी ने स्वयं भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास कर 500 वर्षों के पश्चात श्रीरामलला को मंदिर में विराजमान करने का कार्य किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 25 नवम्बर, 2025 को धर्मध्वजा आरोहण के लिए प्रधानमंत्री जी स्वयं अयोध्या पधारे। यह भारत की विरासत को गौरव के साथ दुनिया में आगे बढ़ाने की अभिव्यक्ति का प्रतीक है। प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि प्रत्येक भारतवासी को अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। काशी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम, सीतापुर में नैमिष तीर्थ के पुनरुद्धार के कार्य के साथ ही श्रावस्ती, कपिलवस्तु, कुशीनगर, कौशाम्बी या भगवान बुद्ध से जुड़े अन्य तीर्थ स्थलों के पुनरुद्धार का कार्य किया गया है। डबल इंजन सरकार ने शुकतीर्थ, मथुरा-वृन्दावन, बरसाना, गोकुल व गोवर्धन जैसे सभी तीर्थों को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने का कार्य प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया है। यह सभी कार्य इसलिए हो पा रहे हैं, क्योंकि आम जनमानस को विश्वास है कि सरकार जो करेगी, वह अच्छा करेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले प्रदेश में बिजली नहीं आती थी। वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश की कमान जिनके हाथों में थी, वह अंधेरे में रहने के अभ्यस्थ थे। अप्रैल 2017 में जब श्री पीयूष गोयल जी केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश आए थे, तब उन्होंने बिजली का जो रोस्टर तय किया, वही आज भी लागू है। प्रदेश के 75 जनपदों, 350 तहसीलों, 825 विकास खण्डों तथा 662 नगर निकायों में अनवरत रूप से यह रोस्टर बिना किसी बाधा के लागू है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदेश बन चुका है। देश के एक्सप्रेस-वे का 55 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। यहां सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क, सर्वाधिक शहरों में मेट्रो संचालन तथा एयरपोर्ट हैं। प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश में देश की पहली रैपिड रेल तथा पहले वॉटर-वे को प्रारम्भ किया। प्रदेश की इस यात्रा को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने के लिए नए कप्तान के रूप में श्री पंकज चौधरी जी हमारे समक्ष उपस्थित हुए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2027 के चुनाव के लिए विरोधियों में सामर्थ्य नहीं है, लेकिन हमारे अन्दर विरोधियों के छल और छद्म से लड़ने का सामर्थ्य, शौर्य और तेज होना चाहिए। अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत और पुरुषार्थ में किसी को संदेह नहीं है, लेकिन कहीं-कहीं हमारी उदारता, सहिष्णुता व दूसरों पर विश्वास करने की प्रवृत्ति हमें धोखा दे देती है। वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एस0आई0आर0 (स्पेशल इन्टेन्सिव रिवीजन) की कार्रवाई की जा रही है। यह साफ नीयत से मतदाता सूची के शुद्धिकरण और लोकतंत्र के सशक्तिकरण का अच्छा अवसर है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी में 64 प्रतिशत आबादी ऐसी है, जो 18 वर्ष से अधिक आयु की है। इसके लिए मतदाता सूची का अच्छी तरह से अवलोकन करना आवश्यक है। एस0आई0आर0 के लिए अभी 12 दिन शेष हैं। नए नामों को जुड़वाने के साथ ही, फर्जी नामों पर आपत्ति की जानी चाहिए। प्रत्येक बूथ पर नये नामों के लिए फॉर्म नंबर 06 भरवाएं। गलत नाम के संशोधन के लिए भी फॉर्म भरवाएं। जो एस0आई0आर0 फॉर्म अभी जमा नहीं हो पाए हैं, उन्हें जमा करवाए। प्रत्येक बूथ की समीक्षा व मेहनत परिणाम लाएगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जी प्रत्येक जिले में जाएंगे। अगले कुछ समय कार्यकर्ताओं को अपना बूथ सम्भालने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मशताब्दी कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम लखनऊ के साथ-साथ प्रत्येक बूथ पर पार्टी द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस दिन लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का प्रधानमंत्री जी द्वारा उद्घाटन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के साथ हमें जुड़ना है।
इससे पूर्व, केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने नये प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चौधरी व राष्ट्रीय कार्य समिति के 120 सदस्यों के चुनाव परिणाम की औपचारिक घोषणा की।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य एवं श्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी व राज्य सभा सदस्य श्री के0 लक्ष्मण, प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय सहित पार्टी के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
--------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने