महराजगंज तराई, बलरामपुर- तराई क्षेत्र की प्रतिभाशाली बेटी डॉ. नवरिन परवीन ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में उन्हें उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने एमबीबीएस में उत्कृष्ट प्रदर्शन और कॉलेज में तीसरी रैंक प्राप्त करने पर टैबलेट और 21,000 रुपये देकर सम्मानित किया था।
अब उसी बेटी ने PGI लखनऊ में एमडी (Physician) में प्रवेश पाकर पूरे बलरामपुर जिले का मान बढ़ा दिया है।
डॉ. नवरिन परवीन ने एरा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और सैकड़ों विद्यार्थियों में तीसरी रैंक हासिल की। उनका कहना है कि बचपन से ही डॉक्टर बनकर समाज के कमजोर और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का सपना था।
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के स्कूल से पूरी की और इंटर तक की पढ़ाई भी स्थानीय विद्यालय से की। सीमित संसाधनों में कठिन मेहनत कर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
सम्मान समारोह के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि तराई क्षेत्र की बेटियों में अपार क्षमता है और नवरिन उनकी शानदार मिसाल हैं।
अभिभावक पिता मोहम्मद रईस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा,
“बेटी की सफलता हमारे लिए गर्व का पल है। उसने कड़ी मेहनत की है। हम चाहते हैं कि वह आगे बढ़कर समाज की सेवा करे और जिले का नाम रोशन करती रहे।”
उन्होंने यह भी बताया कि नवरिन की छोटी बहन सालिहा परवीन भी एरा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा है, और दोनों बेटियाँ हमारी सबसे बड़ी पूँजी हैं।
डॉ. नवरिन परवीन की उपलब्धि पर जिलाधिकारी बलरामपुर नितिन जैन ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा,
“जिले की बेटियों का पीजीआई जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में चयन होना पूरे बलरामपुर के लिए सम्मान की बात है। नवरिन की सफलता क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा देगी कि दृढ़ निश्चय और मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”
डीएम ने नवरिन परवीन के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know