अनुराग श्रीवास्तव यूपी हेड
हिन्दी संवाद न्यूज (दिल से हिन्दी)

नारायण फाउंडेशन की मिसाल: खन्ना चाचा की बेटी के विवाह में दिया सहयोग, अब तक 76 बेटियों की मदद

अंबेडकरनगर। मानवीय मूल्यों और सामाजिक दायित्वों को सर्वोपरि रखते हुए नारायण फाउंडेशन ने एक बार फिर जरूरतमंद परिवार की मदद का हाथ बढ़ाया है। संस्था ने मीरानपुर निवासी जलील शेख उर्फ खन्ना चाचा की बेटी के विवाह में आर्थिक सहयोग और गृह उपयोगी सामग्री प्रदान कर परिवार को बड़ी राहत दी।
संस्था के संरक्षक विवेक मौर्य के निर्देश पर टीम ने शादी से जुड़े प्रमुख खर्चों और आवश्यक सामान की व्यवस्था कर परिवार की चिंता कम की। स्थानीय लोगों ने फाउंडेशन की इस पहल को सराहनीय और प्रेरणादायक बताया।

विवेक मौर्य के निर्देश पर टीम पहुँची विवाह स्थल
मीरानपुर स्थित विवाह स्थल पर संस्था के सदस्य—कासिफ खान, नेहाल खान, जावेद शेख, अतीक उर्फ चिंटू, अलोपी अन्ना और तुषार मौर्य पहुंचे। टीम ने परिवार को सहायता सामग्री सौंपते हुए नवदंपत्ति को मंगलकामनाएँ दीं। संस्था द्वारा प्रदान की गई सहायता परिवार की जरूरतों के अनुरूप थी, जिससे शादी की तैयारी सुगमता से पूरी हो सकी।

अब तक 76 बेटियों की शादियों में सहयोग
संस्था के संरक्षक विवेक मौर्य अब तक 76 आर्थिक रूप से कमजोर बहनों की शादियों में सहयोग कर चुके हैं। गृह उपयोगी सामग्री से लेकर आर्थिक सहायता तक, फाउंडेशन ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि किसी जरूरतमंद बेटी की शादी में आर्थिक अभाव बाधा न बने। यह निरंतर प्रयास सामाजिक संवेदना और सामूहिक जिम्मेदारी की मिसाल पेश करता है।

सर्वजातीय सामूहिक विवाह रहा उल्लेखनीय आयोजन
पूर्व में फाउंडेशन द्वारा अकबरपुर मुख्यालय पर एक वृहद सर्वजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें 21 बेटियों का विवाह विधि-विधान से संपन्न कराया गया। नवविवाहित जोड़ों को दैनिक उपयोग की सामग्री सहित आवश्यक वस्तुएँ प्रदान की गईं। यह आयोजन जिले में सामाजिक सहभागिता और समरसता का उत्कृष्ट उदाहरण माना गया।

नारायण फाउंडेशन की इस प्रेरणादायक पहल से न सिर्फ जरूरतमंद परिवारों को सहारा मिलता है, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदना की मजबूत संस्कृति भी विकसित होती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने