बलरामपुर की ऐतिहासिक पहचान बने एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर वर्ष 1938 से निरंतर आयोजित हो रहे महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को भव्य समारोह के बीच किया गया। पांच दिवसीय इस प्रतिष्ठित हॉकी महाकुंभ का उद्घाटन बलरामपुर स्टेट के महाराज जयेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय के रोवर्स-रेंजर्स एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट कर सलामी दी गई तथा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। रसायनशास्त्र विभाग के पोर्टिको में प्राचार्य प्रो. जे. पी. पाण्डेय ने बुके भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन करते हुए वेद मंत्रों के साथ तिलक लगाकर महाराज जयेंद्र प्रताप सिंह का अभिनंदन किया गया। मंच पर एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) देवेंद्र कुमार चौहान द्वारा मुख्य अतिथि को ससम्मान मंच तक लाया गया। आयोजन सचिव एवं प्राचार्य प्रो. जे. पी. पाण्डेय ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य नियंत्रक प्रो. वीणा सिंह, आयोजन सचिव डॉ. राजीव रंजन, डॉ. आलोक शुक्ल, क्रीड़ाध्यक्ष डॉ. बी. एल. गुप्ता, सह क्रीड़ाध्यक्ष राहुल कुमार, प्रो. मोहिउद्दीन अंसारी, प्रो. श्रीप्रकाश मिश्र सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का बैज लगाकर सम्मान किया गया। अतिथियों के सम्मान में एमएलके पीजी कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। टूर्नामेंट सचिव प्रो. जे. पी. पाण्डेय ने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं दर्शकों का अभिनंदन किया। पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज, डिवाइन पब्लिक स्कूल तथा एमएलके पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें प्रतिभागियों को भाजपा नेता अजय सिंह पिंकू व संजय रस्तोगी द्वारा पुरस्कृत किया गया। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय श्रीवास्तव द्वारा खिलाड़ियों के लिए लंच पैकेट उपलब्ध कराए गए।मैच परिणाम
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच केनरा बैंक बेंगलुरु एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, हैदराबाद के बीच खेला गया। बेंगलुरु की टीम ने एकतरफा दबदबा बनाते हुए हैदराबाद को 6–0 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेंगलुरु टीम के बिपिन बी. आर. (जर्सी नंबर 09) को दिया गया।
दूसरा मुकाबला भुसावल रेलवे एवं एस. ए. जी. हॉकी एकेडमी, गुजरात के बीच खेला गया, जिसमें भुसावल रेलवे ने गुजरात को 2–0 से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भुसावल रेलवे के रेहान खान (जर्सी नंबर 11) को मिला।
मैचों के दौरान दर्शक दीर्घा में बड़ी संख्या में हॉकी प्रेमी मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
              रिपोर्टर वी. संघर्ष
                बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने