वरिष्ठ पत्रकार चौधरी मुकेश सिंह की खास रिपोर्ट
किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 123वी जयंती पर भारतीय जाट सभा लखनऊ का भव्य आयोजन.
भारत रत्न , पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के सच्चे हितैषी चौधरी चरण सिंह की 123 जयंती के अवसर पर भारतीय जाट सभा, लखनऊ द्वारा एक गरिमामय एवं विचारोंत्तेजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध जनों, अधिवक्ताओं,जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं युवाओं ने सहभागिता कर चौधरी चरण सिंह के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा चौधरी चरण सिंह केवल एक राजनेता नहीं बल्कि ग्रामीण भारत, किसानों कमजोर वर्गों की आवास थे। उन्होंने जीवन पर्यंत किसान, मजदूर एवं ग्राम अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया।
इस अवसर पर भारतीय जाट सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी रामराज सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट ने कहा कि चौधरी चरण सिंह की नीतियां आज भी प्रासंगिक है और किसानो की वास्तविक समस्याओं का समाधान उन्ही के सिद्धांतों में निहित है।
चौधरी राजेंद्र सिंह,( जन सूचना आयुक्त) ने उनके प्रशासनिक कौशल और ईमानदार राजनीति पर प्रकाश डाला।
भारतीय जाट सभा लखनऊ के सचिव धर्मेंद्र कुमार एवं कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि भारतीय जाट सभा समाज को संगठित कर चौधरी चरण सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है ।
उक्त कार्यक्रम में यशवीर सिंह राज्य मंत्री, रामकुमार तेवतिया, रविकांत सिंह, सुनील कुमार चौधरी, डॉक्टर सुधीर मलिक, निशांत कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह पूर्व जीएम इफको एवं मीडिया प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know