आज दिनांक 19 नवम्बर 2025 को भा.कृ.अ.प. – केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थानफरहमथुरा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त के हस्तांतरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया ।

 

कार्यक्रम में माननीय प्रो. एस. पी. सिंह बघेल जीराज्यमंत्रीमत्स्य पालनपशुपालन एवं डेयरीभारत सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर किसानों को संबोधित किया। साथ ही श्री सोनपाल जीनिदेशकदीनदयाल धाम शोध केंद्रफरहकार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

 

माननीय केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि  योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी योजना है जो कि किसानों की खेती हेतु मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने में आर्थिक सहायता प्रदान करती है । उन्होंने इसके अतिरिक्त किसानों के लाभान्वित करने वाली भारत सरकार की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की जानकारी दी और किसानों से जागरूक होकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया ।

 

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के हस्तांतरण का सीधा प्रसारण संस्थान परिसर में स्थापित एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा गया, इस किस्त के माध्यम में संपूर्ण देश के किसानों को कुल 18000 करोड़ रूपये एक क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित किए गये है । माननीय प्रधानमंत्री ने कोयम्बटूर से अपने संबोधन में किसान हित में संचालित विभिन्न योजनाओं तथा कृषि-सशक्तिकरण के लिए सरकार के सतत प्रयासों पर प्रकाश डाला । योजना के आरंभ से वर्तमान तक 3,90,000 करोड़ से अधिक की धनराशि किसान सहायता हेतु हस्तांतरित की जा चुकी है ।

 

संस्थान के निदेशक डॉ. मनीष कुमार चेटली ने भारत सरकार की ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना कृषक समृद्धि एवं आर्थिक सशक्तिकरण में एक मील का पत्थर सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि किसान फसल उत्पादन के साथ-साथ पशुपालनविशेषकर बकरी पालन जैसी आजीविका-समर्थित गतिविधियों को अपनाकर अपनी आय में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकते हैं।

 

इस अवसर पर मथुरा जनपद के सैकड़ों किसान उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे और कार्यक्रम को लाइव देखा । किसानों ने कार्यक्रम के प्रति अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी ऐतिहासिक योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया ।

 

कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारीगण द्वारा किया गया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने