जलालपुर .अम्बेडकर नगर। श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा आयोजित एक भव्य रामलीला कार्यक्रम ने दर्शकों को भक्ति और संस्कृति के रंग में रंग दिया। रामचरितमानस के प्रमुख प्रसंगों के जीवंत मंचन ने पूरे माहौल को एक दिव्य अनुभूति में बदल दिया, जहाँ दर्शक स्वयं को रामकथा का हिस्सा महसूस करने लगे।
इस सांस्कृतिक उत्सव में प्रस्तुत प्रमुख दृश्यों, जैसे राम-सुग्रीव की मित्रता, अशोक वाटिका में हनुमान-सीता का संवाद और लंका दहन के शानदार दृश्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रसंगों के माध्यम से रामायण की गाथा जीवंत हो उठी।
कार्यक्रम के दौरान आरती का पावन क्षण एक विशेष आकर्षण रहा, जिसमें संजीव मिश्र, आलोक बाजोरिया, राधेश्याम शुक्ल, कृष्ण गोपाल गुप्त, विकाश निषाद, केशव श्रीवास्तव, अरुण मिश्र, अशोक जायसवाल, आशाराम और दिलीप यादव जैसे समिति के सदस्यों ने एक सुर में श्रीराम के जयकारों के साथ भक्ति-भाव का संचार किया। विशेष अतिथि के रूप में अयोध्या जिला प्रभारी डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी और वरिष्ठ नेता केके मिश्र उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष सुभम पांडे और समिति अध्यक्ष संजीव मिश्र ने परंपरागत तरीके से माला और अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। श्री मिश्र ने इस कार्यक्रम को समाज में धर्म, कर्तव्य, सम्मान और अच्छाई की जीत का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई जब रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष संदीप अग्रहरि के उपस्थिति में प्रियंका पांडेय ने श्रीराम के चरित्रों को जीवंत कर देने वाली कथा सुनाई। वहीं, रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी के निर्देशन में निकाली गई एक भव्य झाँकी भी आकर्षण का केंद्र बनी रही।
यह आयोजन न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान था, बल्कि सामुदायिक सद्भाव को मजबूत करने और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम भी साबित हुआ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने