महाराजगंज: माँ दुर्गा झांकी के दौरान करंट लगने से मचा हड़कंप

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सोहरवलिया कला गांव में विवाद, पुलिस जांच में जुटी


महाराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहरवलिया कला में आज ग्रामीणों ने मां दुर्गा की झांकी निकाली। झांकी गाँव से निकलकर लेहड़ा मंदिर की ओर प्रस्थान कर रही थी।

इसी दौरान आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने विवाद की नीयत से अपने मकान के जंगले से नग केबल निकाल दिए।

 केबल निकलने से झांकी मार्ग पर करंट फैल गया। इससे झांकी में शामिल कुछ ग्रामीणों को करंट का झटका लग गया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर हड़कंप और भगदड़ मच गई।

ग्रामीणों ने तत्काल पुरंदरपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और हालात पर काबू पाया। करंट से झुलसे ग्रामीणों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। किसकी वजह से करंट फैला और झांकी में बाधा पहुंची, इसका पता लगाया जा रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब जान-बूझकर झांकी में विवाद खड़ा करने के लिए किया गया। वहीं पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील कर रही है।
यह मामला अब पुलिस जांच के अधीन है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने