वरिष्ठ पत्रकार चौधरी मुकेश सिंह
 हिंदी संबाद न्यूज के लिए लखनऊ उत्तर प्रदेश से.

*बाबा शाहमल जी की स्मृति मे जाट समाज की महापंचायत मेरठ में बहुत ही जोश और जज्बे के साथ  संपन्न हुई.*


** *समाज के महापुरुषों का सम्मान कर उनके द्वारा स्थापित किए गए मानकों पर चलकर प्रगति के पथ पर समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है**

 *डॉ नरेंद्र सिंह तोमर*


पारिवारिक मिलन जाट समाज मेरठ की पहल पर आज दिनांक 10 अगस्त दिन रविवार को जाट भवन गढ रोड मेरठ पर बाबा शाहमल जी की स्मृति मे गौष्ठी एवं समाज की एकता व अखंडता बनाये रखने पर प्रमुख वक्ताओ ने विचार व्यक्त किये। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया गया और गायत्री मन्त्रोचार से गौष्ठी का शुभारंभ हुआ।

सभा की अध्यक्षता कर रहे डॉ नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि समाज के महापुरुषों का सम्मान और उनसे प्रेरित होकर अपनाया गया रास्ता ही समाज को समृद्ध और प्रगति के पथ पर आगे बढाता है महापुरुषों के सम्मान की यह मुहिम अब रुकने वाली नही है। 

मुख्य अतिथि मेजर जनरल डॉ बी एस पँवार ने बाबा शाहमल जी मूर्ती शहीद स्मारक पार्क मे स्थापित होनी चाहिए जिसका सर्वसम्मति से समर्थन किया गया  
इस पुनीत कार्य को सम्पन्न कराने के लिये पारिवारिक मिलन जाट समाज मेरठ की टीम नगर आयुक्त व मेयर से मिलेंगे।

चौधरी एच पी सिंह परिहार ने बाबा शाहमल जी को नमन करते हुए  महिलाओ और युवाओ की भागीदारी पर जोर दिया।

बाबा शाहमल जी के गाँव बिजरोल से भारी संख्या मे लोग आये और बाबा जी के परिवार से आये लोगो ने  बाबा शाहमल जी के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। सभा मे उपस्थित समाज के लोग अविभूत हो गये और बाबा शाहमल अमर रहे के नारे लगे।

बागपत से सांसद श्री राजकुमार सांगवान ने बाबा शाहमल जी की स्मृति मे बडौत मे एक स्मारक स्थल बनवाने की समाज की माँग पर सरकार से बात करने की सहमति दी। यह स्मारक स्थल एक टूरिस्ट प्लेस के रूप मे स्थापित होगा।

संस्था के प्रवक्ता श्री सुशील ढाका ने बताया कि सभा के अंत मे बाबा शाहमल जी को श्रदाँजलि दी गई और समाज के उपस्थित  सभी लोगो ने आपसी मतभेद भूलकर एक होने की कसम खाई। 

इस आयोजन का संचालन श्री सुशील ढ़ाका ने किया। आयोजन के संयोजक श्री रविन्द्र सिंह आर्य रहे व व्यवस्थापक श्री रण सिंह तोमर के साथ सम्पूर्ण पारिवारिक मिलन जाट समाज की टीम रही।

इस आयोजन मे जाट समाज के पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 400 से ज्यादा प्रतिष्ठित लोगो ने आकर अपना योगदान दिया।

मुख्य अतिथि मेजर जनरल डॉ बी एस पँवार के अलावा विशिष्ठ अतिथि चौधरी एच पी सिंह परिहार चौधरी महकार सिंह चौधरी सुरेन्द्र सिंह चौधरी रमेश फौजी चौधरी यशपाल सिंह थाम्बेदर बिजरोल चौधरी देवेन्द्र सिंह थाम्बेदार बाम्नोली डॉ विनोद तोमर महासचिव श्री पवन तोमर सतेंद्र चौधरी अध्यक्ष गाजियाबाद बाबा चौधरी अध्यक्ष मोदीनगर चेयरमेन अमरजीत सिंह बिद्दी अनंगपाल सिंह राठी इतिहासकार डॉ महक सिंह कवि इकबाल सिंह पूर्व अध्यक्ष श्री रविन्द्र मलिक श्री सत्यवीर सिवाच श्री अरुण पुनिया जाट रत्न श्री हरवीर सुमन कर्नल बृहम्पाल सिंह डी एस पी धर्मवीर मलिक श्री सतेंद्र पँवार श्री सुधीर चौधरी कैप्टन बृहम्पाल सिंह श्री बलराज सिंह के अलावा जाट महासभा कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। उक्त सफल आयोजन के लिए आप सभी आयोजन करता एवं उपस्थित  जाटसरदारी  को भारतीय जाट सभा लखनऊ  धन्यवाद ज्ञापित करती है.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने