(अंबेडकर नगर)। भारत सरकार से मान्यता प्राप्त भारतेंदु नाट्य अकादमी, लखनऊ के तत्वावधान में नगर स्थित रेडिएंट सेंट्रल चिल्ड्रेन एकेडमी, जलालपुर में दस दिवसीय अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।यह कार्यशाला 21 जून से 30 जून 2025 तक चलेगी, जिसमें कुल 46 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
कार्यशाला का विषय "वाचिक अभिनय " रखा गया है, जिसमें छात्रों को संवाद अदायगी, भाव-प्रस्तुति और मंच पर वाणी की सजीवता से जुड़ी बारीकियां सिखाई जा रही हैं।कार्यशाला में भारतेंदु नाट्य अकादमी के अनुभवी प्रशिक्षक आशुतोष शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । विद्यालय के संगीत शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक रणवीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यशाला का संचालन किया जा रहा है।
इससे पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों में आत्मविश्वास, मंचीय अभिव्यक्ति और संप्रेषण क्षमता को बेहतर बनाती हैं। छात्रों में कार्यशाला को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। समापन दिवस पर प्रतिभागी छात्र अपनी प्रस्तुति के माध्यम से कार्यशाला में सीखी गई कला का प्रदर्शन करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know