*सीएम योगी के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में बदल गई बेसिक शिक्षा की तस्वीर: संदीप सिंह*

*- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली से स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ*

*- परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल एजुकेशन को मिल रहा बढ़ावा: संदीप सिंह*

*- प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर संचालित होगा स्कूल चलो अभियान- मंत्री*

*'आउट ऑफ स्कूल' बच्चों का भी होगा चिह्नांकन- बेसिक शिक्षा मंत्री*


*बरेली, 01 अप्रैल।* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली से प्रदेशभर में "स्कूल चलो अभियान" का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूली बच्चों को मंच पर किताबें और किट भी वितरित किए। इस दौरान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए कई कार्य किए गए हैं, जिससे प्रदेश की बेसिक शिक्षा की पूरी तस्वीर बदल गई है।

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल एजुकेशन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। स्कूल चलो अभियान के माध्यम से शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम न केवल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बल्कि समाज की प्रगति और विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

*व्यापक स्तर पर संचालित होगा शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए 'स्कूल चलो अभियान'*
शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है, जिसे प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर संचालित किया जा रहा है। सरकार ने इस अभियान के लिए प्रत्येक जिले को ₹2 लाख की धनराशि आवंटित करने का निर्णय लिया है। सरकार का लक्ष्य है कि 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इस अभियान के तहत शिक्षकों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों की सहभागिता से जागरूकता कार्यक्रम व रैलियां आयोजित की जाएगी और मीडिया प्रचार किया जाएगा, जिससे स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के साथ छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।

*'आउट ऑफ स्कूल' बच्चों का चिह्नांकन भी होगा*
इस दौरान आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिह्नांकन कर उन्हें स्कूल में नामांकित किया जाएगा। यह सर्वे प्रत्येक गांव और वार्ड में किया जाएगा, जिसका उद्देश्य हर बच्चे को स्कूल में शामिल करना होगा। मण्डल, जनपद और विकासखंड स्तर के अधिकारी गांवों का दौरा करेंगे तथा जनसमुदाय और अभिभावकों से संपर्क भी करेंगे। अभियान के अंतर्गत नामांकन बढ़ाने के लिए विद्यालयवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसकी निगरानी की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रत्येक जिले को ₹2 लाख की वित्तीय सहायता दी गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने