औरैया // कस्बे में लगातार चल रही बिजली विभाग की अव्यवस्थाओं की शिकायतों को लेकर बुधवार देर रात चीफ इंजीनियर ने अजीतमल के पुराने मुगल रोड पर लटकते हुए पुराने जर्जर तारों को देखकर अधिकारियों को फोनकर फटकार लगाई,बिजली विभाग के मुख्य अभियंता राम प्रकाश बुधवार को इटावा से कानपुर जाते समय रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक से कस्बा अजीतमल के पुराने मुगल रोड पर पहुंच गए जहां पर मौजूद कस्बे के लोगों व दुकानदारों से उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से कराए जा रहे कार्यों समस्याओं और गलत बिल संशोधन आदि के बारे में जानकारी ली उन्होंने देखा की गांधी नगर में सड़क के किनारे अभी भी जर्जर खुले तारों से बिजली सप्लाई हो रही है साथ ही तार बहुत ही नीचे झूल रहे हैं। सड़क पर बिजली के खंभे भी पड़े हैं लोगों ने मुख्य अभियंता को बताया कि खंभे काफी दिनों से पड़े हैं, लेकिन कोई कार्य नहीं हो रहा है यह सुनकर मुख्य अभियंता का पारा चढ़ गया उन्होंने बिजली अधिकारियों को फोन लगाकर फटकार लगाई साथ ही शीघ्र कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए चेतावनी भी दी कि काम शुरू करने में विलंब की स्थिति पर ठेका निरस्त करने के भी आदेश दिए उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि यदि बिना रूकावट के बिजली चाहिए तो समय से बिल अदा करते रहिए। चीफ इंजीनियर राम प्रकाश ने बताया की इटावा से कानपुर जा रहे थे,जहां रास्ते में अजीतमल कस्बे का निरीक्षण किया। यहां कुछ खामियां मिली हैं,इनको शीघ्र ही सही कराया जाएगा उन्होंने लोगों से किसी भी समस्या होने पर विभाग को तत्काल सूचित करने की अपील की,जिससे शीघ्र ही समस्या का निस्तारण किया जा सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने