उतरौला बलरामपुर लोक निर्माण विभाग के द्वारा एक वर्ष पूर्व चमरूपुर तिराहे से लेकर जगदेव पुरैना वाजिद का मार्ग मूल्यांकन कराके मरम्मत पूरा कराने के लिए लिखित आश्वासन के बाद भी मार्ग का मरम्मत अभी तक नहीं कराया गया। जिससे इस मार्ग की दुर दशा इतनी ख़राब हो चुकी है।
कि 11 वर्ष बीत जाने के भी इस मार्ग का मरम्मत नहीं कराया गया है। जिससे इस क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को आने जाने में दुश्वारियो का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में गड्ढे व उजड़ी हुई गिट्टियां लोक निर्माण विभाग के लापर वाही को बयां कर रही है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों को दैनिक ज़रूरतें पूरी करने के लिए इसी मार्ग से होकर महदेइया बाजार चमरूपुर बाजार व तहसील मुख्यालय उतरौला व जिला मुख्यालय को जाना पड़ता है। ग्रामीण मोहम्मद अयूब खां पूर्व प्रधान ने बताया कि पिछले दो वर्ष हो चुके हैं, इस मार्ग की मरम्मत के लिए आइ जी आर एस के तहत तहसील दिवस व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई है। लेकिन नतीजा जैसे के तैसे बना हुआ है। कि शिकायत करने के बाद भी बीते वर्ष 17 फरवरी 2024 को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मुझे कोई लिखित सूचना अभी तक नहीं उपलब्ध कराई,कि इस मार्ग के मरम्मत का कार्य का मूल्यांकन कराया जा रहा है। शीघ्र ही मरम्मत का कार्य कर दिया जाएगा। लेकिन साल भर बीत जाने के बाद भी इस मार्ग का मरम्मत न होना विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को बयां कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी सड़क मार्ग जर्जर न रहेगा, लेकिन इस मार्ग को लेकर लोग निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के निर्देश को भी दरकिनार कर दिया है। ‌
जिससे इस क्षेत्र के निवासियों को इस जर्जर सड़क होने के कारण आए दिन गिर कर चोटहिल होना पड़ रहा है। साथ ही गर्भवती महिला व बीमार ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता है। उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि इस सड़क मार्ग के मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया जा चूका है।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने