तेंदुआ के हमले से 4 वर्षीय बालक घायल, मां ने झपट्टा मारकर छुड़ाया
बहराइच। कतर्नियाघाट क्षेत्र में वन्यजीवों का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है इसी क्रम में मंगलवार देर रात जंगल से निकल कर तेंदुआ घर में घुसकर बच्चे को उठा ले गया,तेंदुआ से संघर्ष करते हुए मां ने झपट्टा मारकर बच्चे को छुड़ाया। तेंदुआ के हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है जहां घायल बालक को स्वास्थ्य केन्द्र मिहींपुरवा से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना से गांव के लोग दहशत में हैं ।आपको बताते चलें कि यूपी के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट सेंचुरी अन्तर्गत सुजौली रेंज में अयोध्या पुरवा गांव मंगलवार को देर रात के आसपास गांव के लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे तभी जंगल से निकाल कर आया तेंदुआ गांव निवासी बधाई के घर में घुस गया और घर में चारपाई पर बैठे खेल रहे बधाई के चार वर्षीय पुत्र अयान पर हमला कर तेंदुआ उसे घसीट कर ले जाने लगा उसी बीच बच्चे की चीख पुकार सुनकर मां दौड़ी तो सामने तेंदुआ को देखकर सहम गई। फिर भी मन हिम्मत बटोर कर तेंदुए से संघर्ष करते हुए बच्चे को छुड़ा लिया जहां चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोग दौड़े, गांव के लोगों ने भी तेंदुआ की आहट पाकर हाका लगाना शुरू किया और शोर होने के चलते तेंदुआ बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर चला गया। लेकिन हमले में नन्हा अयान गंभीर रूप से घायल हुआ है उसके चेहरे और सिर पर गहरे घाव हो गये।
घायल बालक को तत्काल रात में ही स्वास्थ्य केन्द्र मिहींपुरवा पहुंचाया गया, वहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बच्चों की हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया है। उधर ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन दरोगा अनिल कुमार ने वन वॉचरो समेत घटनास्थल का निरीक्षण किया। वनकर्मियों ने तेंदुआ के हमले की पुष्टि की है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पिंजरा लगा करके तेंदुआ को जल्द पकड़ा जाय।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know