विद्युत खण्ड चिनहट में नही थम रहे विद्युत बिल घोटाले 

llसंवाददाता–विजय शंकर दुबेll

बताते चलें कि निजामपुर मल्हौर स्थित निजामिया समिति मदरसा दारूल उलूम में हुआ बिल घोटाला अभी थमा भी नही था की निविदाकर्मी बरकत अली और सहायक अभियंता पवन मिश्रा का एक और कारनामा सामने आया है |
ताज़ा मामला लौलाई पावर हाउस अंतर्गत आने वाले क्षेत्र निजामपुर मल्हौर चिनहट लखनऊ का है विद्युत खण्ड चिनहट कार्यालय में तैनात निविदा कर्मी बरकत अली और सहायक अभियंता पवन मिश्रा की मिलीभगत से बिल घोटाला किया जाना जग जाहिर है। हाल ही मे लौलाई पॉवर हाउस अंतर्गत आने वाले क्षेत्र निजामपुर मल्हौर में निजामिया समिति मदरसा दारूल उलूम के विद्युत बिल में हेरा फेरी कर लाखों रुपए की अवैध धन उगाही की गई थी जिसका मामला अभी तक थमा भी नहीं था और 
निविदा कर्मी बरकत अली और सहायक अभियंता पवन मिश्रा ने मीटर परीक्षण शाला के कर्मियो से मिलकर एक नए बिल घोटाले को अंजाम दे डाला अबकी बार निविदा कर्मी बरकत अली और सहायक अभियंता पवन मिश्रा ने मीटर परीक्षण शाला के कर्मियों की मिलीभगत से निजामपुर मल्हौर के उपभोक्ता निजामुद्दीन के मीटर रीडिंग को डिफॉल्ट दिखाकर 14896 यूनिट रीडिंग के बिल 69445 रुपए और बिल संख्या 869762750803  को घटाकर मीटर रीडिंग 5471 दिखाया  और 4784  रूपये का बिल बनाकर अवैध धन उगाही की  जिसकी बिल संख्या 869463024534 है 
 
 12 वर्षों से एक ही खण्ड में जमे निविदा कर्मी बरकत अली और सहायक अभियंता पवन मिश्रा द्वारा हेराफेरी कर राजस्व को बराबर क्षति पहुंचाई जाती  रही  है लेकिन उच्चाधिकारियों का लाडला होने के चलते निविदाकर्मी बरकत अली और सहायक अभियंता पवन मिश्रा पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हो सकी यहां तक की अब तो नवागत अधिशासी अभियंता खालिद सिद्दीकी भी इनको बचाने के प्रयास करने लगे हैं

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने