जौनपुर। पशुपालक को चोरों ने प्रतिरोध करने पर पीटा
बदलापुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र घनश्यामपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत बड़ेरी गांव में बीती रात पशु खोलते समय प्रतिरोध करने पर चोरों ने पशुपालक को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद चोर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना डायल-112 पुलिस को दिया।
बड़ेरी गांव निवासी छोटेलाल यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव ने गाय व भैंस पाला है। वह रात में दरवाजे पर पशुओं को बांध कर सोया था। इस बीच रात्रि में सात से आठ की संख्या में चोर पहुंचे और उनके पशुओं को खोलकर ले जाने लगे। इस बीच एक पशु के बोलने पर छोटेलाल की नींद खुल गई। वे शोर करते हुए पशु के पास अंधेरे में पहुंचे तो चोरों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया और पशु छोड़ अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। उधर शोर सुन परिजन व गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस काफी खोजबीन किया। किन्तु चोरों का कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित का आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व में भी चोरों ने पशु चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश किया था किन्तु पशु पालक के जाग जाने से वह पशु चोरी करने में असफल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know