बलरामपुर। बच्चों को कुपोषण के साथ ही कई अन्य बीमारियों से बचाने के लिए बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में बुधवार को किया। इस दौरान उन्होंने नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई। यह अभियान अगले वर्ष 27 जनवरी 2024 तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इनकी बेहतर देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अभियान में सभी नौ माह से पांच वर्ष तक बच्चों को विटामिन-ए की खुराक जरूर पिलाएं जिससे उन्हें रतौंधी, कमजोरी और कुपोषण से बचाया जा सके।उन्होंने बताया कि विटामिन-ए की खुराक बच्चों को पिलाने से उनकी इम्युनिटी भी बढ़ेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने अभिभावकों से अपील किया कि जिनके बच्चों ने विटामिन-ए की खुराक अब तक नहीं पिया है उन्हें इस बार किसी भी हालत में विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलाएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर डॉ राज कुमार वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, डॉ जावेद अख्तर, जय प्रकाश पाण्डेय, सुनीता आदि उपस्थित रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know