जौनपुर। सिलेंडरों के फटने से हुआ धमाका, मुर्गा की दुकान में लगी आग

खुटहन, जौनपुर। सब्जी मंडी के बगल जिला मुख्यालय मार्ग पर शुक्रवार की देर रात मुर्गा,मांस की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग एक लाख कीमत का सामान जल गया। दुकान में रखा दो घरेलू गैस सिलेंडर जलती आग में फट गया। तेज धमाके से पूरी बाजार के लोग सहम गए। दूर से ही पानी फेंक किसी प्रकार से आग बुझाई गई। तब तक भीतर रखा फ्रीजर व अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

कैराडीह गांव निवासी मोहम्मद समशाद उक्त मार्ग पर बांस बल्ली के सहारे टीन सेड रख मुर्गा,मांस और अंडे की दुकान चलाते हैं। यहां मांसाहार के शौकीनों के लिए विभिन्न प्रकार के ब्यंजन भी बनाए जाते हैं। वे रोज की तरह शुक्रवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक उनकी दुकान से आग की लपटे उठने लगी। आसपास के लोग मौके की तरफ भाग रहे थे कि तभी दुकान के भीतर से तेज धमाका हो गया। अभी लोग समझ पाते कि तभी एक और धमाका हुआ। बम की तरह फट रहे सिलेंडरों की आवाज से लोग सहम उठे।मौके पर पहुंची पुलिस ने समशाद को बुलवाया। जब लोगों को पता चला कि भीतर दो सिलेंडर रखा गया था जो फट चुका है। तब लोगों ने साहस का परिचय देते हुए आग पर पानी फेंकना शुरू किया। पीड़ित का आरोप है कि रंजिशन किसी ने दुकान में आग लगा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने