बलरामपुर जनपद के हर्रैया सतघरवा ब्लॉक के बिनोहनी कला ग्राम सभा में जिला प्रशासन बलरामपुर द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
 जिसमें भारत राष्ट्र को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने हेतु संकल्प लिया गया। 
       पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा ने कार्यक्रम में प्रवास के दौरान आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के बारे में बोलते हुए कहा कि "आज मोदी सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को इस यात्रा के माध्यम से आम जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीब और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है। आज की तारीख तक लगभग पौने चार करोड़ आयुष्मान कार्ड निर्गत किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य सुधार के साथ-साथ रोजगार के अनेक अवसर भी योजना के माध्यम से बन रहे हैं। 
            कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी अनूप सिंह, ग्राम प्रधान बच्चू यादव, ग्राम प्रधान बाबूराम, ग्राम प्रधान अवधेश यादव, सचिव राम अचल, कोटेदार बालक राम, संतोष, प्रदीप, संजय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने