बलरामपुर //    को संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम के देख रेख मे स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर मे स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के नियमानुसार जनपद स्तरीय क्रिकेट टीम का अंडर 14  की टीम का चयन ट्रायल के आधार पर और अंडर 17 के खिलाडियों का चयन  विद्यालयों के मध्य मैच आयोजित कर किया गया।
जनपदीय क्रिकेट मे खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया बलरामपुर मॉडर्न स्कूल के संयोजकत्व मे सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुमेश कुमार सरोज रहे।
सबसे पहले चौदह वर्षीय टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया।
चयन मे जिला सचिव व्यायाम शिक्षक मु सुहेल,व्यायाम शिक्षक अर्पण पांडेय, मदनलाल, सईद अहमद, नवीन पाल, पंकज पांडेय,वीरेंद्र यादव,जुगेश यादव, उमेश चौधरी,उमेश चंद्र, हसन कुरैशी, ने खिलाड़ियों के स्किल टेस्ट के आधार पर चयन किया ।
वहीँ इन्ही व्यायाम शिक्षकों ने सत्रह वर्षीय  बालक वर्ग के जिला स्तरीय क्रिकेट टीम का चयन मैच मे खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया ।
जूनियर वर्ग मे चार टीमे  ही उपस्थित रहीं इसमें सीधे सेमीफाइनल कराया गया।
अगले चक्र मे दो टीमे पंहुची। बलरामपुर मॉडर्न स्कूल और एमपीपी इका। इनके मध्य 12–12 ओवर का फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर मे खेला गया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी एमपीपी की टीम ने मॉडर्न स्कूल के सामने 76 रनो का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब मे बैटिंग के लिए उतरी बलरामपुर मॉडर्न के दिनेश सिँह और सनाबिल रजा ने अच्छी शुरुवात दी। दोनों ने पिच को समझने के बाद ताबड़तोड़ बैटिंग की.।
इनकी बैटिंग के आगे एमपीपी बिखरती नजर आई।
मॉडर्न के सनाबिल ने अपनी ओपनिंग पारी मे 3 छक्के और तीन चौकों के सहयोग से 41रन बनाये। वहीँ दिनेश सिँह ने दो छक्का और एक चौके के साथ 21रन बनाये। हलाकि एमपीपी के रंजीत कुमार ने सनाबिल को पॉइंट पर खडे सुकेश के हाथों कैच कराया तो दिनश को एम पी पी के कप्तान ने स्लोवर डालकार कैच आउट कराया। लेकिन तबतक बहुत देर हो गयी थी और मॉडर्न लगभग जीत कि दहलीज पर खड़ा था।  ओपनर के बाद बैटिंग के लिए आये मॉडर्न के अभिषेक शुक्ला और आदित्य दूबे ने मॉर्डन को जीत तक पंहुचाया।

दोनों वर्गों के टीमों के अच्छे खिलाड़ी 
सनाबिल राजा, अनिल कुमार, रंजीत कुमार, अनुपम तिवारी, दिनेश सिँह, आदित्य दूबे,अभिषेक शुक्ला, हसन राजा ,सहित  32 लोगों का चयन मण्डल स्तर के लिए किया गया।
कार्यक्रम के सफलता के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी ने अतिथि व्यायाम शिक्षक और उपस्थित दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।               *बलरामपुर से वी. संघर्ष की रिपोर्ट*                          

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने