विश्व भर में अपने पैदल चलकर जाने के हज यात्रा के लिए चर्चा में आए हाजी सिहाब भाई चोत्तूर जो केरल के प्रांत के हैं ।
विगत 16 सितंबर को गुजरात के जमालपुर क्षेत्र के रहमान पार्क गुलजार कांप्लेक्स के करीब स्थित आरिफ भाई सोनी और यूसुफ भाई सोनी के आग्रह पर उनके अपने नए एवन गोल्ड ज्वेलर्स दुकान के उद्घाटन के लिए गुजरात पंहुचे थे ।
हाजी सिहाब भाई के जमालपुर में आगमन की खबर जैसे ही फैली आसपास के लोग फूल माला लेकर हाजी सिहाब की इंतजार में बिना कहे ही ही इकट्ठा हो गए।
मेराज मसाला के
जुबेर भाई ने भी हाजी सिहाब का माला पहनाकर स्वागत किया।और इनके द्वारा पैदल ही पवित्र तीर्थ स्थल के यात्रा पर बधाई दी।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know