* अयोध्या*


*सावन के पहले सोमवार पर भगवान राम की नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब*
भगवान राम की नगरी शिव के जयकारों के साथ हुई गुंजायमान. स्थानीय समेत आसपास के जिले के शिवभक्त सरयू में कर रहे स्नान, कर रहे भगवान शिव का जलाभिषेक. सावन के पहले सोमवार को लेकर प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम. सुरक्षा के लिहाज से शहर समेत राष्ट्रीय राजमार्ग पर लागू है रूट डायवर्जन. भगवान राम के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित सिद्धपीठ नागेश्वरनाथ में कर रहे हैं शिव भक्त जलाभिषेक और दर्शन पूजन.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने