उतरौला बलरामपुर तहसीलदार अवधेश कुमार का स्थानांतरण होने से एक सप्ताह से तहसीलदार उतरौला की कुर्सी खाली पड़ी है। जिसके कारण आय जाति निवास प्रमाण पत्र के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं।
छात्र-छात्राओं ने जिला अधिकारी बलरामपुर से आय जाति निवास प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। बता दें कि तहसीलदार अवधेश कुमार का स्थानांतरण एक सप्ताह पूर्व बलरामपुर जिले में हो गया है उनके रिलीव होने के बाद तहसील में तहसीलदार की कुर्सी खाली है यहां पर किसी तहसीलदार की पोस्टिंग ना होने के कारण आय जाति व निवास प्रमाण पत्र के लिए छात्र-छात्राओं को इंतजार करना पड़ रहा है। विद्यालयों में एडमिशन छात्रवृत्ति एवं अन्य जरूरी कार्यों के लिए आय जाति व निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता छात्रों को पड़ती है। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन भी कर दिया है। लेकिन तहसीलदार की पोस्टिंग न होने के कारण से प्रमाण पत्र निर्गत होने में दिक्कत आ रही है जबकि यही समय है कि छात्र छात्राओं को एडमिशन जैसे आवश्यक कार्य के लिए इसकी नितांत आवश्यकता है। आय जाति निवास के लिए तहसील प्रांगण में इधर-उधर भटक रहे हैं छात्र-छात्राओं ने जिला अधिकारी बलरामपुर से तहसीलदार की पोस्टिंग करने एवं पोस्टिंग न होने तक आय जाति निवास जारी करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know