उतरौला(बलरामपुर) गांवों में संचारी रोग के नियंत्रण के लिए गांव गांव एक जुलाई से चलाए जा रहे अभियान में विकास खण्ड उतरौला के आठ न्याय पंचायत में सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान में एक न्याय पंचायत पर आठ से दस सफाई कर्मचारी को तैनात किया गया है। इसकी जानकारी एडीओ पंचायत अशोक कुमार दूबे ने दी। उन्होंने बताया कि गांवो में नाली, नाला की सफाई के साथ उगे घासों की सफाई कराई जा रही है। ग्राम पंचायत विरदा बनिया भारी खजुहा व सुराहियां देवर गांव में सफाई अभियान का निरीक्षण करके जल भराव वाले स्थानों पर सफाई करने का निर्देश कर्मचारियों को दिया। खण्ड विकास अधिकारी उतरौला सुमित सिह ने सफाई अभियान में हो रहे सफाई कार्य का निरीक्षण करके सफाई कर्मचारियों को संचारी रोग से मुक्ति दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने ग्राम रूस्तम नगर, महुवा धनी के सफाई कार्य का निरीक्षण किया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know