उतरौला(बलरामपुर) सरकार ने मरीजों की अस्पताल मे सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र स्थापित किए हैं जहां पर एक स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में आए मरीजों को डाक्टरों, इंजेक्शन, भर्ती मरीज व सरकार के विभिन्न सुविधाओं की जानकारी देना है लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में बने पूछताछ केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी नदारद रहते हैं।
इससे इस केंद्र पर आए मरीज को समुचित जानकारी नहीं मिल पाती है। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में आई महिला मरीज तरन्नुम ने बताया कि इस केंद्र पर आने के बाद अधीक्षक की तलाश करती रही परन्तु वह नहीं मिले। इधर उधर टहलने के बाद पूछ ताछ केंद्र पर जानकारी चाही परन्तु पूछताछ केंद्र पर कोई कर्मचारी नहीं था। अल्ट्रासाउंड कराने आई सीतापति उसके कमरे को ढूंढती रही परन्तु उसके कमरे को कोई बता नहीं सका। शिव कुमार ने बताया कि उसके बेटे को कुत्तों काटने पर बचाव के लिए सुई होने की जानकारी करती रही परन्तु स्वास्थ्य केंद्र पर सुई स्टाक में होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका।
पीड़ित ने बताया कि अस्पताल में लगे पूछताछ केंद्र शो पीस बन करके रह गया है। इसपर तैनात कर्मचारी अक्सर नदारद रहते हैं। इस पर तैनात कर्मचारी के नदारद रहने से दूर दराज से आए मरीजों को भटकना पड़ता है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know