उतरौला( बलरामपुर ) बुधवार को कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय लखनऊ में राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम के नेतृत्व में वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन उतरौला राजघराने के परिवार नवाब उर्फ अली अकबर गप्पू ने अपने तमाम समर्थकों के साथ सपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।
इसी बात को सुनकर उतरौला के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं मे खुशियों की लहर छा गई। कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष शकील अहमद शाह एडवोकेट ने बताया कि हमारी पार्टी पहले से ही मजबूत है और इनके आने से हमारी पार्टी को और भी मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर डा०हामिद खलीलुल्लाह,मारकण्डेय मिश्र, खलील खां एडवोकेट, राकेश तिवारी, साद अशरफ एडवोकेट ,भीखम सिंह, एडवोकेट अफजाल अहमद तूराब शाह ,हैदर कुरेशी, सहित तमाम कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर की।
आगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know