उतरौला(बलरामपुर) नवनिर्मित कन्या पूर्व प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय उतरौला के भवन निर्माण के एक वर्ष बीतने के बाद विघालय में शौचालय व रसोई घर नहीं बन सके हैं।
विद्यालय में बाउन्डी न होने से तमाम आवारा पशु इसे अपना आश्रय स्थल बना लिया है।
एसडीएम उतरौला के आवास के बगल नार्मल स्कूल में खण्डहर हो रहे भवन को देखते हुए शिक्षा विभाग ने इसके न ए भवन का निर्माण बीते वर्ष 2022 में कराया था। विघालय भवन निर्माण पूरा होने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने इसमें विघालय का संचालन शुरू कर दिया। इसमें उच्च प्राथमिक शिक्षा पाने के लिए छात्र छात्राओं का प्रवेश किया गया लेकिन मिड डे मील योजना में भोजन बनाने के लिए कोई रसोईघर का निर्माण नहीं कराया गया। रसोई घर का निर्माण न होने से एक छोटे-से कमरे में किसी तरह मिड डे मील का भोजन बनाया जाता है। छात्र छात्राओं के लिए शौचालय का निर्माण न कराए जाने से छात्र छात्राएं खुले में शौच आदि को जाने को मजबूर हैं। विघालय की चहर दीवारी का निर्माण न किए जाने से मैदान में आए आवारा पशु बरसात या खाली जगह होने पर इसे अपना आश्रय स्थल बना लेते हैं और आवारा पशु विघालय में भीषण गन्दगी कर देते हैं।
इससे छात्रों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी होती है। अभिभावकों ने विघालय में रसोई घर, शौचालय व बाउन्डी वाल बनाए जाने की मांग बेसिक शिक्षा विभाग से की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know