फराज अन्सारी बने ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के जिलाध्यक्ष
*संगठन के फैसले से सदस्यों एवं पदाधिकारियों में दौड़ी खुशी की लहर*
राम कुमार यादव
बहराइच (ब्यूरो)ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ प्रदेश अध्यक्ष शमीम अंसारी ने बहराइच निवासी तेज तर्रार पत्रकार फराज अन्सारी को जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। जारी पत्र के मुताबिक ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ रजि. संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सहमति एवं राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार कुतुबुद्दीन अंसारी की संस्तुति से प्रदेश अध्यक्ष द्वारा फराज अंसारी को बहराइच जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपने की घोषणा की गई है। वहीं फराज अन्सारी के जिला अध्यक्ष बनने के बाद संगठन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है। फराज अन्सारी ने बताया कि उन्हें जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। ऐसे में वह संगठन के दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे और जल्द ही संगठन की मजबूती को लेकर एक विशेष मुहिम चलाते हुए वृहद स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know