कनाडा भेजने के नाम पर वाराणसी जिले के 20 से ज्यादा बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये की ठगी का मामले सामने आया है। प्रकरण को लेकर शनिवार को भुक्तभोगी सिगरा थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।सिगरा थाने पहुंचे अभिषेक कुमार सिंह, मोहम्मद शाहबाज और शमशाद अहमद सहित अन्य युवकों ने बताया कि महमूरगंज स्थित एक कांप्लेक्स में एक कंसल्टेंसी कंपनी का ऑफिस था। कंपनी द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने का विज्ञापन इंटरनेट पर दिया गया था। कंपनी के ऑफिस में एक पुरुष और दो महिलाएं रहते थे।कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कंपनी की ओर से प्रत्येक अभ्यर्थी से पासपोर्ट और 55 हजार रुपये जमा कराया गया। कहा गया था कि कनाडा में एक लाख अस्सी हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी दिलाई जाएगी। तीन महीने की सैलरी मिलने पर प्रत्येक कैंडिडेट को कंपनी को दो लाख रुपये देने होंगे। यह प्रक्रिया अगस्त 2022 से शुरू की गई थी।

28 जनवरी से नौकरी का नियुक्ति पत्र देने की बात कंपनी की ओर से कही गई थी। शनिवार जब सभी लोग पहुंचे तो कंपनी का ऑफिस बंद मिला और जो मोबाइल नंबर दिए गए थे वह स्विच ऑफ है। इस तरह से कंपनी ने कई बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये की ठगी की है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सिगरा राजू सिंह ने बताया कि मोबाइल नंबर की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने