बाॅलीवुड फिल्म "छतरीवाली" में अहम किरदार मे दिखेगा गोण्डा का लाल "अभिनेता सुमित सोनी" : गोण्डा ।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। जिसमे गोंडा शहर के अभिनेता सुमित सोनी भी अहम किरदार में नज़र आने वाले है, छतरीवाली फ़िल्म यौन शिक्षा के जागरूकता पे आधारित है, जिसमे रक़ूल प्रीत एक कंडोम बनाने वाली कंपनी में काम करती है, और सुमित सोनी रक़ूल के पड़ोस में रहते है, जो अक्सर अपनी पलटन के साथ रक़ूल के घर ताँक-झांक लगाए रखते है, फ़िल्म में सुमित का किरदार रक़ूल प्रीत, डॉली अहलूवालिया जैसे बड़े कलाकारों के साथ बेहद चुटकुले अंदाज़ में एक गंभीर विषय पे सीख देने वाली है, फ़िल्म में रक़ूल प्रीत के अलावा सतीश कौशिक, सुमित व्यास, डॉली अहलूवालिया, प्राची शाह, रिवा अरोड़ा जैसे कई नामी कलाकार नज़र आएँगे, फ़िल्म में सुमित सोनी का कास्टिंग मुंबई के "कास्टिंग बे" कंपनी से कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक बनर्जी, अनमोल आहूजा व अंकिता त्रिपाठी के माध्यम से हुआ था, सुमित सोनी ने फ़िल्मी करियर की शुरुवात अनूप जलोटा की फ़िल्म मुगलसराय जंक्शन से की थी, जिसके बाद कई वेबसेरीज़ व टीवी शो में नज़र आये, यह फ़िल्म का निर्देशन डायरेक्टर तेजस देवस्कर ने किया है। जिसकी शूटिंग ज़्यादातर लखनऊ और मुंबई में किया गया था, यह फिल्म 20 जनवरी को जी5 ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है ।
ब्यूरो रिपोर्ट गोंडा_ प्रशांत मिश्रा
9451037631

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know