राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।
बरसाना /दिनांक 29/01/2023 को बरसाना पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि नन्दगाँव चौकी क्षेत्र से अभी कुछ दिन पहले जिन लोगो ने दो डम्फर चोरी किये थे और दिनांक 23/01/2023 को जो बदमाश पुलिस पर फायर करता हुआ भाग गया था आज वही बदमाश होडल कोसी के रास्ते से एक चोरी के बन्दबॉडी ट्रक मे चोरी किये डम्फर को काटकर उसका सामान भरकर कामां राजस्थान की तरफ बेचने जाने वाला है मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम द्वारा मय मुखबिर के बरसाना कोसी बोर्डर पर पुराने क्रैशर के सामने पहुँचकर बैरियर लगाकर सघनता से चैकिंग करने लगे तभी एक बन्द बोडी ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, जिसे देखकर मुखविर द्वारा दूर से इशारा कर बताया कि यही वह ट्रक है जिसमे वह व्यक्ति चोरी के डम्फर के स्क्रैप लेकर राजस्थान की ओर जा रहा है पुलिस टीम द्वारा उक्त बन्दबॉडी ट्रक को लगे बैरियर के पास पकड लिया ट्रक चला रहे व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम शकील पुत्र साहबुद्दीन नि0 खडखडी थाना ताबडू जिला नूंह मेवात हरियाणा उम्र करीब 23 वर्ष बताया व जामा तलाशी मे अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए पकडे गये। पकडे गये अभियुक्त शकील उपरोक्त ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 14/15.01.2023 की रात्रि को मैने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर मेरी स्विफ्ट कार रंग सफेद न0 HR51AB8244 से कामां के रास्ते होते हुए नन्दगाँव रोड से कोसी की तरफ धर्मकाँटे के पीछे से 02 डम्फर चोरी किये थे तथा दिनांक 23/01/2023 को मै व शाहरुख चोरी की मोटरसाईकिल से सड़क किनारे खड़े वाहनो की रैकी करने आये थे तभी काम बरसाना बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी जिसे देखकर हम दोनो डर गये थे और शाहरुख के कहने पर मैने और शाहरुख ने पुलिस पर फायरिंग की थी और मै वहाँ से भाग गया था तथा शाहरुख को पुलिस ने पकड़ लिया था जिस सम्बन्ध में थाना बरसाना पर मु0अ0स0 38/2023 धारा 307 भादवि पु०मु० व 3/25 आर्म्स एक्ट 41 / 102 सीआरपीसी व 414 भादवि पंजीकृत है अभियुक्त से बन्दबॉडी ट्रक (जिसके आगे पीछे नम्बर प्लेट नही है तथा चैसिस न0 अस्पष्ट है) के बारे मे पूछा तो उक्त बरामद ट्रक को भी अभियुक्त द्वारा चोरी का बताया गया अभियुक्त को उसके अपराध से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। अन्य विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने