औरैया // अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के आलमगीरपुर में प्रधानमंत्री आवास का छज्जा गिरने से महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है आलमगीरपुर में निवासी स्व. दिवारीलाल की पत्नी गुड्डी देवी (46) शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब खाना बना रही थी घर पर बड़ा बेटा सोनू (23), छोटा बेटा मोनू (10) व बेटी रचना (11) थे। इसी बीच अचानक से मकान का छज्जा महिला के ऊपर आ गिरा मलबे में दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई बच्चों ने शोर मचाया तो पड़ोसी दौड़ कर पहुंचे औ उसे मलबे से बाहर निकाल कर सीएचसी अजीतमल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया vबड़े बेटे सोनू ने बताया कि पिता की दो वर्ष पहले बीमारी से मौत हो चुकी है मां व उसके ऊपर घर की जिम्मेदारी थी कोतवाली प्रभारी नीरज यादव ने बताया कि हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर भी गई अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जांच कर कार्रवाई की जाएगी बताता गया डेढ़ वर्ष पहले गुड्डी को शहरी आवास योजना के तहत मकान दिया गया ता मकान के आगे बने छज्जे में एक भी सरिया नहीं निकली इसको लेकर लोग मकान की गुणवत्ता पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं लोगों का कहना है कि छज्जे में सरिया का प्रयोग किया जाता है लेकिन इस छज्जे में सरिया ही नहीं निकली यदि इसको बनाने में भ्रष्टाचार न किया गया होता तो इस तरह से इस महिला की मौत न होती  लोगों नें माँग उठाई है कि इसको बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो। 

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने