*👉विशाल मेगा मार्ट की महिला कैशियर की गला दबाकर की थी हत्या*

*👉हत्यारोपी गिरफ्तार, गन्ने के खेत से बरामद किया गया कंकाल व अन्य सामान*

*👉एसएसपी प्रशांत वर्मा ने सफल अनावरण पुलिस टीम को 20 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा* 

*अयोध्या*
नगर कोतवाली के सिविल लाइन स्थित विशाल मेगा मार्ट कि अगवा महिला कैशियर के मामले में पुलिस को 22 दिन बाद कामयाबी मिली है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गन्ने के खेत से मृतका का कंकाल तथा अन्य सामान बरामद किया है। वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी कब्जे में लिया है।
गौरतलब है कि 27 अगस्त को मार्ट में काम करने वाली 20 वर्षीय युवती लापता हो गई थी उसके भाई ने नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ अगवा करने का अभियोग दर्ज कराया था छानबीन में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में युंवती एक ई रिक्शा से जाते दिखी थी हालांकि तभी से ई-रिक्शा और उसका चालक लापता चल रहा था ई रिक्शा चालक कि एक शख्स बातचीत होने की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस में संबंधित शख्स को हिरासत में लिया और उस के माध्यम से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।
रविवार को नगर कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आज गुरु गोविंद चौराहे से अनूप सिंह निवासी गौरा थाना तारुन को गिरफ्तार किया है पूछताछ में उसने युवती को अगवा कर हत्या की बात कबूली है पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गन्ने के खेत से मृतका का कंकाल, मार्ट के आईडी कार्ड की डोरी, उसकी जूती, कपड़े, बाल तथा आरोपी का आधार कार्ड मिला है उसकी निशानदेही पर मृतका का मोबाइल, युवती का हैंडबैग तथा वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा और आरोपी का मोबाइल बरामद किया गया है, पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि किराए का कमरा दिलाने के बहाने वह युवती को अपने ई रिक्शा से ले गया और खुद शराब पीता था युवती को एक केन बीयर पिलाया मदहोश होने के बाद युवती को अपने गांव ले गया तथा शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की असफल होने पर गला दबाकर हत्या कर दी उसको पास के गन्ने के खेत में फेंक दिया तथा उसका मोबाइल और बैग लेकर फरार हो गया मामले में दुष्कर्म, हत्या, शव को छुपाने तथा बरामदगी की धारा बढ़ा आरोपी का चालान किया जा रहा है। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह नगर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह व टीम के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने