यूपी के फतेहपुर में डॉक्टर की ओर से तीमारदार को जूते मारने का वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। मामला डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक तक पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्री ने तीमारदार से बदसलूकी करने वाले डॉक्टर को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। दरअसल सड़क हादसे में पति की मौत के बाद उसकी घायल पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तीमारदार से डॉक्टर ने बदसलूकी की थी। डॉक्टर ने किसी बात पर तीमारदार को जूतों से मारने की बात कही तो किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दियामामला जब स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचा तो उन्होंने सीएमओ को जांच कर डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वीडियो 23 जून का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बता दें कि हुसेनगंज के जमरावां गांव के रहने वाले पवन कुमार अपनी पत्नी माया देवी का इलाज के लिए 23 जून को शहर आए थे। वापस लौटते समय देवरी मोड़ के पास दंपति हादसे का शिकार हो गए थे। परिजन घायल दंपति को लेकर जिला अस्पताल पहंचे थे, जहां डाक्टर ने पवन को मृत घोषित कर दिया था।

आरोप है कि घायल माया के इलाज के लिए आर्थों सर्जन डा.नितिन सिंह ने परिजनों से बाहर से इंजेक्शन मंगाए थे। जिस पर उन्होंने असमर्थता जताई थी। इसी बात को लेकर परिजनों व डाक्टर में बहस हो गई। तभी ट्रामा सेंटर के बाहर डाक्टर ने उनसे अभद्रता शब्दों का प्रयोग करते हुए तीमारदार को जूतों से मारने की धमकी तक दे डाली। जिसका वीडियो को शुक्रवार को वायरल होने से महंकमे में हड़कंप मच गया। सीएमओ डा.सुनील भारती ने बताया कि डिप्टी सीएम का आदेश प्राप्त हुआ है। मामले में जांच टीम गठित की गई है। वायरल वीडियो की भी जांच कराई जा रही हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने