उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के बच्चों को अब फ्री कोचिंग मिलगी। यह सुविधा दिलाने के लिए शुक्रवार को यूपी पुलिस और अनएकेडमी ग्रुप के बीच अनुबंध पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। लखनऊ के पुलिस मुख्यालय के कमेटी हाल में यूपी पुलिस की ओर से आईजी भवन एवं कल्याण एसके भगत तथा अनएकेडमी ग्रुप की ओर से सुमंत डे ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
एमओयू के दौरान बताया गया कि अनएकेडमी ग्रुप द्वारा विद्यालयीय एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में ऑनलाइन-ऑफलाइन रूप से कक्षाएं चलाई जाती हैं। एमओयू का मुख्य उद्देश्य यूपी के सभी पुलिसकर्मियों के कक्षा 9 से स्नातक तक के बच्चों को शिक्षा एवं प्रतिर्स्पधात्मक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराना है। इसके तहत कुल 1000 छात्राओं एवं अन्य 2500 छात्र/छात्राओं को अनएकेडमी की शिक्षोदय योजना के तहत निःशुल्क सब्सक्रिप्शंस में शामिल किया जाना है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know