जौनपुर। शासन की मंशा पर फिर रहा पानी माफिया कर रहे मनमानी
जौनपुर। पुलिस और वन विभाग कर्मियों के रहमों करमपर खुलेआम वन माफिया हरे और फलदार वृक्षों पर कहर बरपा रहे हैं जिन्हें चाह कर भी जिम्मेदार पकड़ नहीं पा रहे हैं। शासन की मंशा के अनुरूप एक तरफ कई करोड़ पेड़ लगाने की योजना बनाई जा रही है तो वहीं अति तीव्र गति से वन और भू माफियाओं की सांठगांठ से हरे भरे फलदार पेड़ों को काटकर अवैध आरा मशीनों में खपत बढ़ाई जा रही है। एक तरफ संरक्षण तो दूसरी तरफ भक्षण को खुला बढ़ावा दिया जा रहा है। रुपयों की खातिर बिकते ईमान में हर व्यवधान का समुचित समाधान किया जा रहा है। जिस कारण बेखौफ होकर वन माफिया ट्रैक्टर और ट्राली लेकर हाली हाली हरे पेड़ों को नेस्तनाबूद और पुलिस की हिकमत अमली को नाकाम करके उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक लगे रोड पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत निशान गांव में दिनदहाड़े वन माफिया ट्रैक्टर और अत्याधुनिक संयंत्रों से लैस होकर धड़ल्ले से आम के बगीचे को नेस्तनाबूद करते नजर आए। संवाददाता ने कुंभकर्णी निद्रा में लीन अंजान जिम्मेदारों को घटनाक्रम से अवगत कराया तत्पश्चात खबर के उद्देश्य से जब जिम्मेदारों का फोन खटखटाया तो पूरी तरीके से लोगों का फोन उठ नहीं पाया। एक तरफ पर्यावरण को बढ़ावा देने की युक्ति तो दूसरी तरफ धरती को पेड़ों से मुक्ति दिलाने की अद्भुत योजना जिम्मेदार भ्रष्टाचार अधिकारियों और वन माफियाओं को मालामाल तथा पर्यावरण प्रदूषण को बेहाल करती नजर आती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know